प्रवर्तन निदेशालय, इडी ने धनबाद के कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह के यहां दबिश दी है। प्रमोद सिंह के मुंशी भूली डी ब्लॉक निवासी अंजीव सिंह और एक अन्य रिश्तेदार के यहां ईडी की टीम जांच कर रही है। मामला कोयले के अवैध कारोबार और स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत रहने के दौरान करोड़ों की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है। प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान नगद राशि भी मिलने की सूचना है। प्रमोद सिंह के खिलाफ पिछले साल जून माह में जिला खनन विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के मामले को लेकर बरवाअड्डा थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 5:26 अपराह्न
इडी ने धनबाद के कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह के यहां दबिश दी
