मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2024 8:20 अपराह्न

printer

इडी की धनबाद के कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह सिंह और उससे सहयोगियों से जुड़े करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी जारी

प्रवर्तन निदेशालय, इडी ने धनबाद के कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह सिंह और उससे सहयोगियों से जुड़े करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान ईडी को कोयला कारोबार और स्वास्थ्य मिशन घोटाले से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। ईडी आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की है। मामला कोयले के अवैध कारोबार और स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत रहने के दौरान करोड़ों रूपये की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है। प्रमोद सिंह के खिलाफ पिछले वर्ष जून महीने में जिला खनन विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के मामले को लेकर बरवाअड्डा थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई थी।