इटावा जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा कल देर रात जिले के ऊसराहार इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय हुआ, जब रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस कार से टकराकर गहरे गढ्ढे में जा गिरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश भी दिये।