इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक चार पहिया वाहन के सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।