जून 3, 2025 12:20 अपराह्न

printer

इटली: सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना फटा, लावा प्रवाह नियंत्रण क्षेत्र तक सीमित

इटली में यूरोप की सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना कल फट गया, जिससे सिसिली के आसमान में राख और धुएं का गुबार फैल गया। इसके कारण पर्यटक दहशत में आ गए। सिसिली के राष्ट्रपति रेनाटो शिफानी ने कहा कि विस्फोट के बाद लावा का प्रवाह प्राकृतिक नियंत्रण क्षेत्र से आगे नहीं बढ़ा है और आबादी के लिए कोई खतरा नहीं है।

    इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वोल्‍केनोलॉजी ने बताया कि ज्वालामुखी स्ट्रोम्बोलियन विस्फोटों के साथ फटा जिसमें तीव्रता बढ़ती जाती है। अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और लोगों को ज्वालामुखी गतिविधि जारी रहने के कारण सतर्क रहने की सलाह दी है।