इटली में बोरिस तूफान के कारण एमिलिया-रोमाना क्षेत्र में कस्बों में पानी भर जाने के बाद हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। क्षेत्र में बाढ़ के बाद दो लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। बोरिस तूफान से बोलोना और मोडेना शहर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और वहां 24 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने ऊंचाई पर रहने वाले लोगों से घर खाली कर देने को कहा है। क्षेत्र के सड़क और रेल यातायात पर भी रोक लगा दी गई है।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 12:14 अपराह्न
इटली में बोरिस तूफान के कारण एमिलिया-रोमाना क्षेत्र में कस्बों में भरा पानी, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया
