इटली में जी-7 सदस्य देशों ने रूस की जब्त परिसंपत्तियों से मिले धन में से 50 अरब डालर का ऋण यूक्रेन को देने पर सहमति जतायी है।
यूक्रेन इस ऋण का प्रयोग रूस के विरूद्ध अपनी सेना को मजबूत करने, बुनियादी ढाचे का पुनर्निमाण करने और अपने राजकीय बजट में करेगा।
अमरीकी सरकार ने कहा है कि प्रतिबंधों के कारण पश्चिमी देशों ने रूस केंद्रीय बैंक के तकरीबन दो सौ 80 अरब डालर रोके है। यह धन मुख्य रूप से यूरोपीय संघ के देशों में है।