मार्च 19, 2025 9:21 अपराह्न

printer

इटली नाव दुर्घटना: 6 शव बरामद, शेष 40 लापता प्रवासियों की तलाश जारी

ट्यूनीशिया से रवाना हुई नौका के भूमध्य सागर में डूबने के बाद 40 से अधिक लापता हुए प्रवासियों में से 6 लोगों के शव इटली के तटरक्षक बल ने बरामद किए हैं।

इटली में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि कल चार महिलाओं सहित 10 अन्य लोगों को बचा लिया गया। जीवित बचे लोगों ने बताया कि कल शाम ट्यूनीशिया से रवाना हुई नौका में लगभग 56 लोग सवार थे। नौका में सवार लोग कैमरून, आइवरी कोस्ट, गिनी और माली के थे।