मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 9:42 पूर्वाह्न

printer

इटली को यूरोप में प्रमुख साझेदार, अपना महत्वपूर्ण सहयोगी और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में प्रभावशाली देश मानता है भारत: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत, इटली को यूरोप में प्रमुख साझेदार, अपना महत्वपूर्ण सहयोगी और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में अत्यंत प्रभावशाली देश मानता है। रोम में भारतीय दूतावास में नये कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न स्तरों पर नियमित रूप से हो रही बातचीत से पता चलता है कि आपसी संबंध कितने गहरे और व्यापक हैं।

 

उन्होंने कहा कि विश्व के संबंध में हमारे दृष्टिकोण एक समान हैं और वैश्विक तथा क्षेत्रीय मामलों से निपटने के हमारे प्रयासों में तालमेल के साथ आपसी रिश्तों को विकसित करने में नया उत्साह नजर आता है। प्रस्तावित भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह यूरोप और एशिया के बीच बड़ा प्रभावकारी होगा।

 

अपनी इटली यात्रा के दौरान डॉक्टर जयशंकर फिउग्गी में जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों के आउटरीच सत्र में भाग लेंगे। वहां भारत को अतिथि राष्ट्र के रूप में निमंत्रित किया गया है। वे रोम में 10वें एम ई डी मेडिट्रेनियन डायलॉग में भी भाग लेंगे।