विश्व के नंबर एक खिलाड़ी इटली के जैनिक सिनर ने इस वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया है। मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज़ेवरेव को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।
इस जीत के साथ, 23 वर्षीय जैनिक सिनर, 1992-93 में जिम कूरियर के बाद, एक से अधिक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। सिनर का अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में यह तीसरा खिताब है।
महिला डबल्स फाइनल में, अमरीका की टेलर टाउनसेंड और चेक खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने खिताब जीता। उन्होंने लातविया की जेलेना ओस्टापेंको और ताइवान की हसीह सु-वेई की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-7, 6-3 से मात दी।