मई 22, 2025 9:43 पूर्वाह्न

printer

इटली की राजधानी रोम में होगी अमरीका और ईरान के बीच पांचवें दौर की अप्रत्‍यक्ष वार्ता

अमरीका और ईरान के बीच पांचवें दौर की अप्रत्‍यक्ष वार्ता कल इटली की राजधानी रोम में होगी। ओमान के विदेश मंत्री सैय्यद बद्र बिन हमद बिन हमद अलबुसैदी ने इसकी घोषणा की। दोनों देशों के बीच अब तक अप्रैल महीने से चार दौर की वार्ता हो चुकी है।

 

 

इनमें से तीन वार्ता मस्‍कट में और एक वार्ता रोम में हुई है। यह वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अमरीकी प्रतिबंधों को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त करने के प्रयोजन से ओमान द्वारा संचालित की जा रही है।

 

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्‍बास अराघची ने कहा है कि अमरीका की ओर से बहुत अधिक मांगें की जा रही हैं और इसलिए ईरान इस पर विचार कर रहा है कि वह इस वार्ता में शामिल हो या न हो। उन्‍होंने क‍हा कि ईरान अपनी परमाणु गतिविधियों को पारदर्शी रखना चाहता है लेकिन उसकी यह इच्छा भी है कि वार्ता में अमरीकी प्रतिबंध हटाने का मुद्दा भी शामिल हो।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला