इटली-ओपन-डबल्स टेनिस के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन की जोड़ी का मुकाबला इटली की सिमोन बोलेल्ली और ऐंद्रिय वावसोरी की जोड़ी से होगा। दूसरे मुकाबले में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने इटली की पसारो फ्रांसिस्को और माटिओ अर्नाल्डी की जोड़ी को 32वें राउंड में छह-दो, छह-दो के सीधे सैटों में हराया।
Site Admin | मई 14, 2024 12:22 अपराह्न
इटली-ओपन-डबल्स टेनिस – बोपन्ना और एब्डन की बोलेल्ली और वावसोरी से मुकाबला आज
