इज़रायल रक्षा बलों ने हमास पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गाजा पर हवाई हमले किए, जिनमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई। ये हमले प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू के बलपूर्वक कार्रवाई के आदेश के बाद किए गए।
इज़रायली अधिकारियों के अनुसार हमास ने रफ़ा क्षेत्र के पास रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और स्नाईपर फायर से इज़रायली सैनिकों पर हमला किया था। रक्षा मंत्री इज़रायल कैट्ज ने चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पडे़गी।
हमले के तुरंत बाद इज़रायल के हवाई हमलों में गाजा सिटी के अल-सबरा और खान यूनिस क्षेत्र को निशाना बनाया गया। वहीं, हमास ने इस्राइली सैनिकों पर हमले के आरोपों का खंडन किया है और इज़रायल पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाया है।