अक्टूबर 29, 2025 11:55 पूर्वाह्न

printer

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंन्‍यामिन नेतन्याहू ने सेना को गजा पट्टी में तत्काल हमले करने का निर्देश दिया

 
इज़रायल के गजा पर लगातार हवाई हमलों में 33 फलिस्तीनी मारे गए हैं। इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने हमास पर गजा में इज़रायली सैनिकों पर हमला करने और मृत बंधकों के शवों को वापस करने की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। हालांकि हमास ने इन आरोपों से इनकार किया है।
 
 
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंन्‍यामिन नेतन्याहू ने सेना को गजा पट्टी में तत्काल हमले करने का निर्देश दिया। अमरीका के अधिकारी ने कहा कि अमरीका को गजा में हमले करने के फैसले के बारे में सूचित किया गया था। इज़रायल के अधिकारियों ने हमास पर राफा क्षेत्र के पास रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और स्नाइपर फायर से सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाया।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला