मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2025 6:33 पूर्वाह्न

printer

इज़राइल स्थित भारतीय दूतावास ने हाइफ़ा युद्ध की 107वीं वर्षगांठ मनाई

इज़राइल में भारतीय दूतावास ने हाइफ़ा युद्ध की 107वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्ष 1918 में हाइफ़ा को स्वतंत्र कराने वाले तत्कालीन जोधपुर, मैसूर और हैदराबाद लांसर्स के भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता को सम्मानित किया। समारोह में भारत के राजदूत जे.पी. सिंह, हाइफ़ा के महापौर योना याहाव और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

श्री योना याहाव ने कहा कि हम प्रत्येक स्कूल में पाठ्य सामग्री बता रहे हैं कि हमें अंग्रेजों ने नहीं बल्कि भारतीयों ने आज़ाद कराया था। सोशल मीडिया पोस्ट में इस्राइल के भारतीय दूतावास ने कहा कि इस भूमि के लिए भारतीय सैनिकों का बलिदान एक विरासत है जो भारत और इज़राइल के बीच मित्रता को मज़बूत करती  है।