मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 2, 2025 8:14 पूर्वाह्न

printer

इज़राइल रमजान के दौरान गजा में अस्‍थाई संषर्घ विराम के प्रस्‍ताव पर सहमत हुआ

इज़राइल रमजान के दौरान गजा में अस्‍थाई संषर्घ विराम के प्रस्‍ताव पर सहमत हो गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने आज सुबह एक बयान में कहा है कि वह अमरीकी दूत स्‍टीव विटकॉफ के युद्ध विराम विस्‍तार प्रस्‍ताव को लागू करने पर सहमत हो गया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया जब पहले चरण के युद्ध विराम की सीमा समाप्‍त होने के करीब है। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि अगर हमास सहमत हुआ तो इस्राइल विटकॉफ की योजना पर तुरंत बातचीत करेगा। बयान में कहा गया है कि गजा़ में आधे से अधिक बंधकों को अस्‍थाई संघर्ष विराम के पहले दिन रिहा किया जाएगा। बाकी बंधकों की रिहाई स्‍थाई युद्ध विराम पर सहमति बनने के बाद होगी।

इससे पहले, कल हमास ने गजा़ में पहले चरण का युद्ध विराम बढ़ाने के इस्राइल के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया था। संघर्ष विराम पर ज्‍यादातर बातचीत काहिरा में जारी है लेकिन कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया है। पहले चरण का संघर्ष विराम 19 जनवरी को शुरू हुआ था और इसके तहत 33 इस्राइली बंधकों को रिहा किया गया था। इसके बदले में इस्राइल ने करीब दो हजार फलीस्‍तीनी कैदियों की रिहाई की थी।