अमरीका ने इज़राइल पर मिसाइल हमलों के मद्देनजर ईरान के ऊर्जा व्यापार पर प्रतिबंधों की घोषणा की है। अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमरीका, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को वित्तपोषित करने वाले राजस्व प्रवाह को रोकने के लिए कदम उठा रहा है। अमरीका के वित्त और विदेश विभाग ने कल इन प्रतिबंधों की घोषणा की। इजरायल बढ़ते तनाव के बीच ईरान के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहा है।
अमरीका ने कहा है कि ईरानी पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के परिवहन में शामिल होने के लिए 10 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है।
अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा कि यह उपाय ईरान के मिसाइल कार्यक्रमों का सहयोग करने वाले वित्तीय संसाधनों से वंचित करने में सहायता करेंगे। प्रतिबंधों से अमरीका में ईराकी संस्थाओं की संपत्ति जब्त हो जाएगी।
हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह की हत्या और हिजबुल्लाह के हसन नसरल्लाह की हत्या के प्रतिशोध में ईरान ने पहली अक्टूबर को इज़राइल पर मिसाइल हमले किए। इस बीच, अमरीका ने इस हमले के खिलाफ इजरायल की सुरक्षा के लिए इजरायली रक्षा बलों के साथ समन्वय किया।