इज़राइल ने कल यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले किए। यह हमलों में शहर के पश्चिमी हिस्से सहित घनी आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज़ ने इन हमलों की पुष्टि की। हवाई हमलों में हूती नेताओं को निशाना बनाया गया। यह हमले इस्राइल की सेना द्वारा यमन से दागे गए दो ड्रोनों को रोकने के कुछ ही घंटों बाद हुए। पहला ड्रोन दोपहर के आसपास इस्राइल के हवाई क्षेत्र में घुसा, जिसे इस्राइल की वायु सेना ने रोक लिया। दो घंटे से भी कम समय बाद दागे गए दूसरे ड्रोन को इस्राइल के क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया। दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालाँकि, हूती अधिकारियों ने इस्राइल की मीडिया में की उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि हमले में समूह के नेताओं को निशाना बनाया गया था।
Site Admin | अगस्त 29, 2025 6:01 पूर्वाह्न
इज़राइल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले किए, घनी आबादी वाले क्षेत्र निशाने पर
