इज़राइली युद्धक विमानों ने कल दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। यह पिछले साल हुए युद्धविराम के बावजूद इज़राइल-लेबनान सीमा पर हुई नवीनतम झड़प का प्रतीक है। रिपोर्टों के अनुसार, इज़राइली विमानों ने कफ़र रेमेन और अल-जरमाक के आसपास के इलाकों में कई छापे मारे और हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं जिनसे शक्तिशाली विस्फोट हुए।
इज़राइली सेना ने कहा कि उसके बलों ने हिज़्बुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार डिपो पर हमला किया। पिछले साल सितंबर में हिज़्बुल्लाह और इज़राइल के बीच युद्धविराम हुआ था। संघर्ष के दौरान चार हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए और लगभग 17 हज़ार घायल हुए।