अक्टूबर 13, 2025 7:47 अपराह्न

printer

इज़राइल देगा राष्ट्रपति ट्रम्प को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ ऑनर

इज़राइल, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को गाजा में युद्धविराम कराने और इज़राइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान इज़राइली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ ऑनर से सम्मानित करेगा।
इज़राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग श्री डॉनल्ड ट्रम्प को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब सात इज़राइली बंदियों का पहला जत्था रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंप दिया गया है।

 

श्री हर्ज़ोग ने श्री ट्रम्प के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इज़राइली बंधकों को घर वापस लाने में मदद की। उन्होंने कहा कि श्री ट्रम्प ने पश्चिम एशिया में सुरक्षा, सहयोग और शांतिपूर्ण भविष्य की सच्ची आशा पर आधारित एक नए युग की नींव भी रखी।
इज़राइली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ ऑनर उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने इज़राइल या मानवता के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है। यह पुरस्कार इससे पहले 2013 में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्रदान किया जा चुका है।