नवम्बर 17, 2024 11:19 पूर्वाह्न

printer

इज़राइल के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर के पास हुआ हवाई हमला

इज़राइल के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर के पास कल हवाई हमला हुआ। पुलिस और सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

 

इज़राइली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने हमले की निंदा की है। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में बढ़ती हिंसा के खिलाफ भी चेतावनी दी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने किया था। यह घटना 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के घर पर पहले हुए ड्रोन हमले के बाद हुई है। इसकी जिम्मेदारी ईरान द्वारा समर्थित आतंकवादी समूह हिज़्बुल्लाह ने ली थी।