मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 16, 2024 12:18 अपराह्न

printer

इज़राइल की सरकार ने कब्‍जे वाले गोलान पर्वतीय क्षेत्र में बस्तियों के विस्तार के लिए व्यापक योजना को मंजूरी दी

इज़राइल की सरकार ने कब्‍जे वाले गोलान पर्वतीय क्षेत्र में में बस्तियों के विस्तार के लिए एक व्यापक योजना को मंजूरी दी है। इसके लिए एक करोड़ 11 लाख डॉलर से अधिक राशि आवंटित की गई हैं। यह निर्णय सीरिया में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद बढ़े क्षेत्रीय तनाव के बीच लिया गया है।

 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया के साथ इज़राइल की सीमा पर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इस कदम को सही बताया है। इस विस्तार योजना में शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और नए निवासियों की आमद को समायोजित करने के लिए गोलान क्षेत्रीय परिषद के लिए संगठनात्मक विकास सहायता शामिल है।

 

इजराइल की इस घोषणा की कई अरब देशों ने कडी निंदा की है। संयुक्त अरब अमीरात ने सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में तनाव बढ सकता है। कतर ने इस कदम को सीरियाई क्षेत्रों पर इजरायली हमलों की श्रृंखला में एक नया अध्‍याय बताया है। सऊदी अरब ने भी इस योजना की निंदा की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला