मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 16, 2025 8:18 पूर्वाह्न

printer

इज़राइल और हमास के बीच गज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमति बनी

इज़राइल और हमास ने गजा युद्ध विराम और बंधक रिहाई समझौते पर सहमति व्यक्त की है। क़तर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ बैठकों के बाद दोनों पक्ष समझौते पर राज़ी  हुए। यह समझौता रविवार से शुरू होगा और 42 दिन चलेगा। क़तर के प्रधानमंत्री अल-थानी ने कल दोहा में इस समझौते की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि इससे इजरायली बंदियों की रिहाई सुनिश्चित होगी और गजा के लिए मानवीय सहायता बढ़ेगी। इज़रायली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समझौते के अनुमोदन के लिए मंत्रिमंडलीय सुरक्षा समिति की आज बैठक होगी। हमास के एक अधिकारी ने बताया कि समझौते के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है। अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि पहले चरण में अमरीकी बंधकों को मुक्त कराया जाएगा। अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि उनकी ऐतिहासिक जीत से ही यह संभव हुआ है। 

 

इज़राइल और हमास के बीच समझौते के तीन चरणों की योजना का अभी जारी नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार युद्ध विराम के पहले छह सप्ताह में हमास द्वारा 33 बंधकों को, इजरायली जेलों में बंद फलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किया जाएगा। दूसरे चरण के लिए बातचीत दो सप्ताह बाद शुरू होगी। इसमें शेष बंधकों की रिहाई और इजरायली सेना की पूरी तरह वापसी और सतत शांति बहाली शामिल हैं। तीसरे और अंतिम चरण में शेष बंधकों के शवों की वापसी और गजा का पुनर्निर्माण होगा।

 

7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हमास के हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बनाया गया था। इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई में हमास के खात्मे का अभियान शुरू किया था। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसके बाद से गाजा में इजराइली हमलों में 46 हजार 700 से अधिक लोग मारे गए हैं। इज़राइल का कहना है कि 94 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में हैं जिनमें 34 को मृत मान लिया गया है।