इज़राइल और ईरान के बीच युद्ध आज चौथे दिन भी जारी है। युद्ध रोकने के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बावजूद दोनों पक्ष लगातार एक दूसरे पर मिसाइल हमले कर रहे हैं। आज सुबह ईरान ने इस्राइल के एक तेल शोधन संयंत्र को निशाना बनाया और बिजली ग्रिड के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया।
दूसरी ओर, इज़राइल की सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक गुप्त शाखा, कुद्स फोर्स से संबंधित कमान केंद्रों पर हमला किया है। हमले तेज होने के साथ ही ईरान और इस्राइल में हताहतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस्राइल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा- मैगन डेविड एडोम ने कहा है कि ईरान के हमलों में आज सुबह पेटाह टिकवा शहर में तीन लोगों और बनी ब्रैक शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही इस्राइल में ईरान के हमलों से मरने वालों की संख्या बढकर 20 हो गई है और 380 लोग घायल भी हुए हैं। दूसरी ओर, इस्राइल के हमलों में अब तक ईरान ने कम से कम 224 लोगों की मौत हो चुकी है और बारह सौ से अधिक लोग घायल हो गए। युद्ध रोकने की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही अपील के बावजूद इस्राइल हमले रोकने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच, ईरान ने भी धमकी दी कि यदि पश्चिमी देशों ने इस्राइल को मदद देना जारी रखा तो वह पूरे क्षेत्र में अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा।