मार्च 20, 2025 10:29 पूर्वाह्न

printer

इज़राइली हवाई हमलों में 400 से अधिक फलस्तीनियों की मौत, हमला अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक

इज़राइल ने गजा में अपने सैन्य अभियान का विस्तार करते हुए युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक हवाई हमला किया जिसमें कम से कम 400 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इसने इस हमले के ठीक एक दिन बाद क्षेत्र के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में जमीनी अभियान शुरू किया है।

 

इज़राइली सेना ने घोषणा की है कि उसने सुरक्षा परिधि का विस्तार करने तथा उत्तर और दक्षिण के बीच आंशिक बफर बनाने के देश से मध्य और दक्षिणी गजा पट्टी में लक्षित जमीनी अभियान शुरू किया है। यह अभियान हमास के साथ जनवरी के युद्धविराम समझौते के टूटने के बाद एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अनुसार, ताजा हमले में 38 और फलस्तीनी मारे गए हैं। यह मंगलवार की विनाशकारी बमबारी के बाद हुआ है।

 

टेलीविज़न पर अपने संबोधन में, इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि अब  बातचीत केवल हमले के दौरान ही होगी। उन्होंने कहा कि बचे हुए बंधकों की रिहाई के लिए सैन्य दबाव बनाना आवश्यक है। व्हाइट हाउस ने भी पुष्टि की है कि इज़रायल ने हमले शुरू करने से पहले ट्रम्प प्रशासन से परामर्श किया था। इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि अमरीका के साथ समन्‍वय स्‍थापित करने के बाद ही दोबारा हमले शुरू किए गए हैं। विदेश विभाग के अनुसार, यह प्रस्ताव अमरीकी नागरिक एडन अलेक्जेंडर सहित पाँच जीवित बंधकों और इज़रायली जेलों में बंद बड़ी संख्या में फलस्तीनियों की रिहाई सुनिश्चित करेगा। मीडिया के अनुसार, इज़रायली सेना ने सलाह अल-दीन स्ट्रीट को भी बंद कर दिया है, जो पहले इज़रायल द्वारा उत्तरी गजा से दक्षिण की ओर सुरक्षित रास्‍ते के लिए एक निर्धारित मार्ग था।