मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 14, 2025 8:13 अपराह्न

printer

इज़राइली हवाई हमले के बाद अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो आज इज़राइल पहुंचे

दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इज़राइली हवाई हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो आज इज़राइल पहुँचे। इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई है। अमरीका ने इसे अपने एक प्रमुख सहयोगी के खिलाफ एकतरफा कदम बताया है।

 

रुबियो की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब इज़राइली सेना हमास को खत्म करने के इरादे से गाजा शहर में अभियान तेज कर रही है। फिलिस्तीनी अधिकारियों की रिपोर्ट है कि कम से कम 30 आवासीय इमारतें नष्ट हो गईं और हजारों लोग विस्थापित हो गए। इज़राइल इस शहर पर कब्ज़ा करने की योजना बना रहा है, जहाँ लगभग दस लाख फ़िलिस्तीनी शरण लिए हुए हैं।

 

रुबियो और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच, बंधक वार्ता और गाजा के पुनर्निर्माण पर बातचीत होने की उम्मीद है। इस बीच, अरब देश इस संकट से निपटने के लिए कल कतर में एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे।

 

पश्चिमी तट पर, नेतन्याहू ने बस्तियों के विस्तार के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे संयुक्त अरब अमीरात ने चेतावनी दी कि इससे अब्राहम समझौते को खतरा हो सकता है। सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि गाजा शहर पर इज़राइल के पूर्ण नियंत्रण से मानवीय संकट और भी बदतर हो सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला