मई 30, 2025 11:29 पूर्वाह्न

printer

इजरायल ने गाज़ा में साठ दिन के संघर्ष विराम प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है: अमरीका

अमरीका ने कहा है कि इजरायल ने गाज़ा में साठ दिन के संघर्ष विराम प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है। व्‍हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने बताया कि हमास को इस्राइल से सहमति प्राप्‍त संघर्ष विराम का प्रस्‍ताव दिया गया है।

 

 

उधर, इजरायल के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि संघर्ष विराम के प्रस्‍ताव में दस बंधकों को रिहा करने और 18 मृत बंधकों के अवशेष लौटाने के प्रावधान शामिल किए गए हैं।