अक्टूबर 8, 2023 12:08 अपराह्न | इजरायल-मोदी

printer

इजरायल के संबंध में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के जवाब में, भारत में इजरायल के राजदूत ने धन्यवाद दिया

  
इजरायल के संबंध में, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के जवाब में, भारत में इजरायल के राजदूत नूर गिलों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को धन्यवाद दिया है। श्री नूर ने भारत के नैतिक समर्थन की प्रशंसा की है और कहा है कि इजरायल इस संकट से उबर जाएगा। श्री नूर ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि इजरायल पर यहूदी अवकाश के दिन गज़ा से हमला हुआ है।
    
इजरायल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि श्री मोदी एक अंतरराष्ट्रीय नेता हैं और इजरायल के महत्वपूर्ण मित्र हैं।