मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 10:12 अपराह्न

printer

इजरायल के लेबनान पर हमलों में लगभग 100 की मौत, 400 से अधिक घायल

    इजरायल द्वारा लेबनान में किये गये हमलों में 274 लोग मारे गए हैं और एक हजार से अधिक  घायल हुए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमलों में मारे गए और घायल होने वालों में बच्चे, महिलाएं और चिकित्‍सा कर्मी शामिल हैं।

    इज़रायली हवाई हमलों ने बिंट जेबिल, एतारौन, मजदल सेलेम, हुला, टूरा, क़लैलेह, हारिस, नबी चित, तरैया, श्मेस्टार, हरबता, लिबबाया और सोहमोर सहित दर्जनों शहरों को निशाना बनाया है।

    इस बीच, इजरायल की सेना ने कहा कि उसने लेबनान में आठ सौ ठिकानों पर हमले किए हैं। उनका दावा है कि ये ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार डिपो थे।

    इसके जवाब में हिजबुल्लाह समूह ने कहा है कि उसने उत्तरी इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। उन्‍होंने  कहा कि दक्षिणी लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों के जवाब में उसने सैन्य ठिकानों और रसद गोदामों को मिसाइलों से निशाना बनाया है। इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि लेबनान से करीब 35 रॉकेट दागे गए हैं। जिसमे कई रॉकेटों को वायु रक्षा बलों ने मार गिराया जबकि कुछ खुले इलाकों में गिरे हैं।

आज दिन में, आईडीएफ ने एक फोन कॉल के माध्यम से राजधानी, बेरूत और अन्य क्षेत्रों में लेबनानी लोगों को अपने आवास खाली करने और हिज़्बुल्लाह हथियार रखने वाली किसी भी इमारत से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी।

    लेबनानी नागरिक सुरक्षा ने कहा है कि उनकी टीमें इज़रायल के हमलों को देखते हुए कई घरों, कारखानों और गोदामों में लगी आग को बुझाने के लिए काम कर रही हैं।

    लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने दक्षिणी लेबनान में नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि स्थिति के और बढ़ने से दूरगामी और विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।

    रूस ने इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चेतावनी दी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि स्थिति हर दिन तेजी से बिगड़ रही है।

    जर्मनी ने हमलों के बाद लेबनान में तनाव कम करने की अपील की है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लेबनान में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।

    लेबनान के विभिन्न हिस्सों में घातक हवाई हमलों के बाद ईरान के विदेश मंत्रालय ने इज़राइल को खतरनाक परिणामों की चेतावनी दी है।

    इस बीच इजराइल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने घोषणा की कि उनके विमान लेबनान की बेका घाटी पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं और सेना ने लेबनान में व्यापक पैमाने पर हवाई हमला शुरू कर दिया है।

    लेबनान की स्थानीय मीडिया ने बताया कि हजारों लोग दक्षिणी लेबनान को छोडकर जा रहे हैं।

    लेबनान के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा कि भारी विस्थापन के बीच बेरूत, त्रिपोली और पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में स्कूलों को आश्रय स्थलों में बदला जा रहा है।