मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 12:03 अपराह्न

printer

इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त किया  

इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट का वह बयान खारिज कर दिया है, जिसमें दोनों नेताओं के बीच विश्‍वास की कमी का उल्‍लेख किया गया था। इस समय इजरायल, गजा और लेबनान में युद्ध और ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका का सामना कर रहा है।

 

एक रिकॉर्ड वक्‍तव्‍य में श्री नेतन्‍याहू ने कहा कि इस बयान से उनके और रक्षा मंत्री के बीच भरोसे में दरार आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की कि वर्तमान विदेश मंत्री इस्रैल काट्ज रक्षा मंत्री बनाए जाएंगे और गिडियोन सार को विदेश मंत्री का पद दिया जाएगा।

 

अमरीका के राष्‍ट्रपति चुनाव परिणामों के दौरान यह बदलाव विशेष रूप से महत्‍वपूर्ण है। अमरीकी प्रशासन से श्री योव गैलेंट का महत्वपूर्ण संपर्क रहा है और अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ उनकी नियमित बातचीत होती रही है।

 

श्री गैलेंट ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि इजरायल की सुरक्षा उनका मिशन रहा है और हमेशा रहेगा। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें हटाए जाने के फैसले के पीछे विरोध के तीन कारण हो सकते हैं – सात अक्टूबर के हमास के हमले की आधिकारिक जांच की जरूरत, गजा में बंधकों की समस्‍या से निपटना और सैन्‍य सेवा में रूढ़िवादी अपनाना।

 

आंतरिक तनाव को उजागर करने वाले बदलाव की इस घोषणा का इस्राइल में व्‍यापक विरोध हो रहा है।