दिसम्बर 13, 2024 11:16 पूर्वाह्न

printer

इजरायली रक्षा बल ने सीरिया की वायु रक्षा प्रणाली को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने सीरिया की वायु रक्षा प्रणाली को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। आईडीएफ ने कहा कि सीरिया की सतह से हवा में मार करने वाली 90 प्रतिशत से अधिक मिसाइल प्रणालियां ध्‍वस्‍त कर दी गयी हैं।

 

इस्राइली वायु सेना ने सीरिया की सैन्‍य क्षमता नष्‍ट कर देने की योजना भी तैयार की है। पिछले कुछ दिनों में इस्राइल के सैकड़ों लडाकू विमानों ने सीरिया पर हमले किये हैं।

 

हमले में सीरिया के कई प्रमुख हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया। होम्‍स इलाके के एक प्रमुख केन्‍द्र सहित अनेक विनिर्माण और भंडारण केन्‍द्रों को निशाना बनाया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला