इजराइल ने हमास के साथ गजा संघर्ष विराम समझौते के अगले चरण के लिए शर्तें तय की हैं। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने आज कहा कि इजराइल ने जनवरी में प्रभावी हुए युद्धविराम समझौते के अगले चरण के लिए गजा पट्टी के विसैन्यीकरण, हमास के शासन को समाप्त करने और उनके बंधकों की वापसी की मांग की है।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण पर अभी कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमास के इन मांगों पर सहमत होने पर कल से इस समझौते को लागू किया जा सकता है।
इस बीच, हमास के महमूद मर्दावी ने कहा है कि इज़राइल कैदियों की अदला-बदली सौदे के माध्यम से ही अपने बंदियों को वापस प्राप्त कर सकता है।