इजराइल ने आज लेबनान की राजधानी बेरूत में इमारतों पर हवाई हमले किए और लेबनान के साथ युद्ध विराम समझौते पर संभावित मतदान से पहले कई चेतावनियाँ जारी कीं। इजराइल ने मध्य बेरूत पर हमला किया। उसने शहर के दक्षिणी उपनगरों में 20 इमारतों को खाली करने के आदेश जारी किए। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि कोई हताहत हुआ है या नहीं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजराइली कैबिनेट आज तेल अवीव में इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) किर्या मुख्यालय में लेबनान के साथ युद्ध विराम समझौते पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने योजना को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। श्री नेतन्याहू ने कल रात इजराइली अधिकारियों के साथ सुरक्षा परामर्श के दौरान हिजबुल्लाह के साथ उभरते युद्ध विराम के लिए अपनी संभावित मंजूरी पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।