इजराइल ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर एक के बाद एक कई हवाई हमले करके पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष में नया मोर्चा खोल दिया है। इजराइली सेना ने इन हमलों की पुष्टि करते हुए कहा है कि हाल के दिनों में ईरान समर्थक हूती उग्रवादियों के मिसाइल हमलों के जवाब में ये कार्रवाई की गई है। हूती उग्रवादियों ने पिछले दो दिनों में इजराइल पर मिसाइल हमले किए हैं।
इजराइली सुरक्षा बलों ने इस बात पर जोर दिया है कि वे अपने नागरिकों के विरुद्ध हर तरह के खतरों से निपटने के लिए कार्रवाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं चाहे दूरी कितनी ही क्यों न हो। उन्होंने हूतियों पर पिछले एक वर्ष से अधिक समय से ईरान के निर्देशन में और उसकी आर्थिक से काम करने का आरोप लगाया है। इजराइल ने हूतियों पर क्षेत्रीय स्थिरता को नजरअंदाज करने और समुद्री यातायात की वैश्विक स्वतंत्रता में बाधा डालने के लिए ईराकी मिलीशिया के साथ मिलकर काम करने का भी आरोप लगाया है। गाजा और लेबनान पर तेज इजराइली हमलों को देखते हुए इस घटनाक्रम से क्षेत्रीय संघर्ष और बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।