दिसम्बर 4, 2024 1:48 अपराह्न

printer

इजराइल ने दी चेतावनी, हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम उल्लंघन पर लेबनान में करेगा हमले

इजराइल ने चेतावनी दी है कि अगर हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम का उल्लंघन होता है तो वह लेबनान में हमले करेगा। हिजबुल्लाह ने विवादित सीमा क्षेत्र में दो मोर्टार को निशाना बनाया था। इसके बाद इजराइल ने उस पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया। उधर, इजराइल ने लेबनान में 20 से अधिक स्थानों पर हवाई हमले किए हैं।

   

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि संघर्ष विराम के उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि इजराइल संघर्ष विराम के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन वह किसी भी तरह का उल्लंघन नहीं सहेगा।