मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 8:43 पूर्वाह्न

printer

इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने गाज़ा में शेष सभी बंधकों की रिहाई के लिए तत्काल बातचीत के निर्देश दिए

इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने गाज़ा में शेष सभी बंधकों की रिहाई के लिए तत्काल बातचीत शुरू करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने गाज़ा पर एक बड़े हमले की भी मंज़ूरी दी। सोमवार को हमास ने कतर और मिस्र के 60 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की थी। इस प्रस्ताव के तहत 50% बंधकों को रिहा किया जाना है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और ज़ोर देकर कहा है कि इस्राइल सभी बंधकों की एक साथ रिहाई चाहता है।

 

श्री नेतन्याहू ने कल वीडियो वक्तव्य में कहा कि हमास को हराना और बंधकों को रिहा कराना, दोनों लक्ष्य एक साथ पूरे करने हैं। उन्होंने बातचीत के अगले चरणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि स्थान तय होने के बाद बातचीत फिर शुरू होगी।

 

इजरायली मीडिया ने बताया कि अधिकारी बंधकों की आंशिक रिहाई वाले किसी भी समझौते का विरोध कर रहे हैं।

 

इस बीच, इस्राइल की सेना ने गाज़ा में बड़े ज़मीनी हमले की तैयारी शुरू कर दी है। वहां रह रहे लोगों को स्थान खाली करने और दक्षिण की ओर जाने को कहा गया है।