इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने लेबनान सरकार के हिज्बुल्ला के निरस्त्रीकरण के हालिया फैसले का स्वागत किया है। इजराइल ने इसे लेबनान की सम्प्रभुता के लिए अहम कदम बताया है। लेबनान सरकार ने अमरीका की ‘ हथियार का हक सिर्फ सरकार को ‘ देने की नीति को स्वीकार कर लिया है। लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने कहा कि सेना इस नीति को साल के अंत तक लागू करने की कोशिश करेगी।
लेबनान सरकार का यह फैसला अमरीका के महीनों के दबाव के बाद आया है। इजराइल ने कहा है कि दोनो देशों को हिजबुल्ला के निशस्त्रीकरण की ओर आगे बढना चाहिए।