मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 3, 2024 11:46 पूर्वाह्न

printer

इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध विराम असफल, इजराइली हवाई हमलों में 11 लेबनानी लोगों की मौत

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम सोमवार को असफल हो गया। इजराइल ने संघर्ष विराम समझौते के बाद लेबनान में अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हिज़्बुल्लाह ने अमरीका और फ्रांस की मध्यस्थता में हुए समझौते के कथित इजरायली उल्लंघनों के जवाब में मिसाइल दागे।

 

हमला माउंट डोव के आसपास के क्षेत्र में हुआ, जो एक विवादित क्षेत्र है, जहां लेबनान, सीरिया और इजरायल की सीमाएं मिलती हैं। 60-दिवसीय युद्ध विराम समझौते के अंतर्गत दक्षिणी लेबनान से हिज्बुल्लाह और इजरायल की सेना की वापसी अनिवार्य थी। अक्टूबर में इजरायल पर हमास के हमले और बाद में इजरायली सेना की प्रतिक्रिया के बाद तनाव बढ़ा था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति के आह्वान के बाद भी दोनों ओर स्थिति गंभीर बनी हुई है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।