इक्वाडोर के सेंटा लूसिया के एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि हथियारों से लैस हमलावर मोटरसाइकिलों और दो वाहनों में सवार होकर आए थे। हमलावरों की मंशा का अभी तक पता नहीं चला है।
यह गोलीबारी एक और घातक हमले के ठीक दो दिन बाद हुई है, जिसमें बंदूकधारियों ने एल ओरो प्रांत में एक नाव पर हमला किया था, जिसमें चार लोग मारे गए और कई लापता हो गए थे।
इक्वाडोर में, विशेषकर तटीय प्रांतों- गुआयस, एल ओरो, मनाबी और लॉस रियोस में हिंसा बढ़ गई है। इन सभी जगह वर्तमान में आपातकाल लागू है। अधिकारी इस हिंसा के लिए तस्करी के लिए लड़ाई कर रहे ड्रग गिरोहों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष अब तक इक्वाडोर में 4,600 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं।