जनवरी 4, 2025 5:56 अपराह्न

printer

इक्वाडोर के सात प्रांतों तथा  तीन नगर पालिकाओं में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा

इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने देश में बढ़ती अशांति और सैन्‍य संघर्ष के बीच सात प्रांतों तथा  तीन नगर पालिकाओं में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है। श्री नोबोआ ने आपातकाल के मुख्य कारणों में बढ़ती अपराध दर और संगठित सशस्त्र समूहों की उपस्थिति का हवाला दिया है। इक्वाडोर, जनवरी 2024 से, सरकार द्वारा आतंकवादी करार किए गए संगठित अपराधी समूहों के साथ सैन्‍य  संघर्ष से जूझ रहा है।