पर्यटन नगरी रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छावनी परिषद ने होम फार्म मार्ग पर इकोलॉजिकल पार्क बनाया है। इसका लोकार्पण छावनी परिषद के अध्यक्ष कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने किया।
उन्होंने बताया कि पार्क का नाम कुमाऊं रेजीमेंट के वीर चक्र प्राप्त मेजर श्यामल सिन्हा के नाम पर रखा गया है। इकोलॉजिकल पार्क के बनने से क्षेत्र में जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय लोग यहां आकर साहसिक गतिविधियां और योग कर सकेंगे।
हर्बल पार्क में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आयुर्वेदिक पौधों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने उन्हांने कहा कि छावनी परिषद रानीखेत में लगातार एडवेंचर और टूरिज्म को लेकर प्रयासरत रहता है।