दिसम्बर 2, 2024 3:28 अपराह्न

printer

इंद्रासणी देवी की देवयात्रा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित सिलगढ़ पट्टी के गांवों की आराध्य मां भगवती इंद्रासणी की देवयात्रा में ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। इंद्रासणी देवयात्रा दो माह तक चलेगी। इस दौरान यात्रा 60 से अधिक गांवों का भ्रमण करती है और भ्रमण के समय हर गांव में मेला आयोजित होता है।

 

गांवों के भ्रमण के दौरान इंद्रासणी देवी को श्रद्धालु पीले वस्त्र, अक्षत व अन्य सामग्री की भेंट चढ़ाते हैं। 12 वर्ष के बाद हो रही मां इंद्रासणी की देवयात्रा को लेकर को लेकर गांवों में बड़े, बजुर्ग और ध्याणियों के साथ ही नई पीढ़ी के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

आज इंद्रासणी देवी की देवयात्रा शिशों गांव में रात्रि प्रवास के बाद कल बंदरतोली गांव पहुंचेगी।