केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर में ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान की शुरुआत की। इंदौर एक दिन में 11 लाख पेड़ लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना रहा है। इस अवसर पर श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक नारा दिया था और लोगों ने इसे अपील के रूप में लिया। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छ शहर के साथ-साथ हरित शहर भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भावी पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देने का आह्वान किया है, इसलिए 2025 तक देशभर में पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का फैसला किया गया है। श्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने जलवायु परिवर्तन कोष की भी शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश में पहली बार पर्यावरण विभाग की शुरुआत गुजरात में की थी।
श्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का फेफड़ा है। यहां 31 प्रतिशत वन क्षेत्र है जो देश का 12 प्रतिशत है। यही कारण है कि राज्य, पर्यटन क्षेत्र में नए मानक गढ़ रहा है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर कई केन्द्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।