प्रदेश में मतदान की तिथि नजदीक आते ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में भी तेजी आ गयी है। इंदौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामांकन-पत्र दाखिल करने का सिलसिला 18 अप्रैल से प्रारंभ होगा। नामांकन-पत्र कलेक्टर कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में भरे जा सकते हैं। इंदौर में भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण इकाई ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मजयंती पर जिले के 851 बूथों पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र को आमजनों के समक्ष रखा। डिंडौरी में जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने बैठक में निर्वाचन कार्यों की समेक्षा करते हुए जानकारी ली और प्रगति का आकलन किया। छतरपुर जिले में होम वोटिंग शुरू की गई है। जिसके विधानसभा स्तर पर दल गठित किए गए हैं। होम वोटिंग संपन्न कराने के लिए मतदान दल प्रथम भ्रमण के दौरान मतदाता के अनुपस्थित मिलने पर दितीय भ्रमण में मतदान संपन्न कराएंगे। अनुपपुर जिले में मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान मेरा अधिकार पर्व मनाया गया। इस दौरान गुब्बारे, रंगोली, दीप, पोस्टर, बैनर से मतदान केन्द्र सजाए गए। रायसेन जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा कल उदयपुरा विधानसभा के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज समनापुर जागीर बरेली में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। आगरमालवा जिले के नलखेड़ा स्थित सरदार पटेल शासकीय महाविद्यालय में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के के छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाकर मतदान की शपथ दिलाई गयी। खण्डवा संसदीय क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान के लिए कल कोया शक्ति सेवा संगठन द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी को लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
Site Admin | अप्रैल 15, 2024 3:00 अपराह्न
इंदौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने का सिलसिला 18 अप्रैल से होगा प्रारंभ
