इंदौर में 30 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर रंगारंग गेर निकाली जाएगी। इस गेर के माध्यम से पूरा शहर रंगों से सराबोर होगा। इंदौर की इस रंग-बिरंगी विरासत को संवारने की अनूठी पहल भी की जा रही है। इस बार गेर मार्ग के अनेक भवनों की बालकनी/छतों पर बैठकर मेहमान गेर का आनंद ले सकेंगे। इसकी बुकिंग के लिये कलेक्टर आशीष सिंह ने एक मोबाइल एप भी लांच किया है।
Site Admin | मार्च 29, 2024 3:08 अपराह्न
इंदौर में 30 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर रंगारंग गेर निकाली जाएगी
