मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2024 3:08 अपराह्न

printer

इंदौर में 30 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर रंगारंग गेर निकाली जाएगी

इंदौर में 30 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर रंगारंग गेर निकाली जाएगी। इस गेर के माध्यम से पूरा शहर रंगों से सराबोर होगा। इंदौर की इस रंग-बिरंगी विरासत को संवारने की अनूठी पहल भी की जा रही है। इस बार गेर मार्ग के अनेक भवनों की बालकनी/छतों पर बैठकर मेहमान गेर का आनंद ले सकेंगे। इसकी बुकिंग के लिये कलेक्टर आशीष सिंह ने एक मोबाइल एप भी लांच किया है।