इंदौर में 13 से 16 दिसंबर तक उद्यमिता, नए निवेश और नए तकनीकी से भरपूर इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो-2024 होगा। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश और फ्यूचर इवेंस्ट द्वारा औद्योगिक विकास व यहां के उद्यमियों को एक उन्नत तकनीकी का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
एआईएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता ने बताया कि एक्सपो के माध्यम से औद्योगिकरण और व्यवसाय को नई दिशा मिलती है। इसमें देश के बड़े कॉर्पोरेट्स और एमएसएमई की 300 से ज्यादा यूनिट्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे।