प्रदेश में रीयल एस्टेट की गतिविधियों के विस्तार के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 11 जुलाई को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में “मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव“ का आयोजन किया जा रहा है। “नेक्स्ट होराइजनः बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो“ थीम पर आधारित यह कॉन्क्लेव राज्य के शहरी विकास और निवेश के लिये नए क्षितिज खोलने का माध्यम बनेगा। ’उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025’ के अंतर्गत इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की नगरीय अधोसंरचना को भविष्योन्मुखी बनाना, सतत विकास को गति देना और व्यापक निवेश आकर्षित करना है।
Site Admin | जुलाई 8, 2025 1:06 अपराह्न
इंदौर में 11 जुलाई को होगा ‘मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव’, शहरी विकास और निवेश को मिलेगा नया आयाम