इंदौर में लोगों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए 50,000 से भी ज्यादा लोगों के प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं। हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीज में ब्लड टेस्ट किए जा रहे हैं। इस अभियान में इससे पहले 2.50 लाख से ज़्यादा टेस्ट किए गए हैं। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज भी ये जांचें की जाएंगी। इन शिविरों में रक्त की विभिन्न जांच कर व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति देखी जायेगी, जो पूर्णतः निशुल्क होगी। रेडक्रॉस, सांसद सेवा संकल्प, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और सेंट्रल लैब मिलकर ये आयोजन कर रहे हैं।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 4:36 अपराह्न
इंदौर में लोगों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए 50,000 से भी ज्यादा लोगों के प्रीवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट निशुल्क किए जा रहे