इंदौर में कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगभग 222.25 करोड़ रुपये लागत के 4 फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। यह पहली बार है जब इंदौर में एक ही दिन में एक साथ 4 फ्लाईओवर का लोकार्पण हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फूटी कोठी स्थित संत सेवालाल चौराहा, सहित भंवरकुंआ, खजराना और लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। चारों फ्लाईओवर इंदौर के आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाने में मददगार होंगे। फ्लाईओवर के प्रारंभ होने से इंदौर के लाखों नागरिकों को सुगम एवं निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी। फूटी कोठी फ्लाईओवर का नाम प्रसिद्ध संत श्री सेवालाल जी महाराज के नाम पर किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के बाद कहा इंदौर का चहुँमुखी विकास और सुरक्षित यातायात हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने इंदौर में 400 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज लाइन का कार्य करने की बात भी कही।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।