मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2024 3:17 अपराह्न

printer

इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यवसायिक संगठनों ने की अनोखी पहल, मतदाताओं को निःशुल्क खिलाएंगे पोहे-जलेबी

मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से मध्य प्रदेश में तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इंदौर में लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक नवाचार और अनूठी पहल की जा रही है। इसी के तहत मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इंदौर शहर के विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं और संगठनों ने निर्णय लिया है कि मतदान दिवस पर 13 मई को मतदान करने वाले मतदाताओं को निःशुल्क पोहे/जलेबी, आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, नूडल्स और मन्चुरियन खिलाए जाएंगे। साथ ही, खरीदारी करने पर उन्हें आकर्षक डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा, ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया है उन्हें निःशुल्क आईसक्रीम खिलाई जाएगी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला